Protests are continue in Delhi against the CAA. Security arrangements were made in the Red Fort area on Thursday in view of the Left Party protests. In view of the protests, Section-144 was imposed in many places. At the same time, a video of a girl during the protest is going viral on social media.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन का दौर जारी है। गुरुवार को लाल किला इलाके में लेफ्ट पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई जगहों पर धारा-144 लगा दिया गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct #DelhiProtest